पलवल: घर में घुसकर किया जानलेवा हमला,5 लोग गंभीर रूप से घायल
पलवल, 16 जून (हि.स.)। पलवल जिले में तेज गाड़ी चलाने का विरोध करने पर एक दर्जन से अधिक लोगों ने घर पर आकर जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से घर में घुसकर कई राउंड गोली भी चलाई। पुलिस ने घायल की शिकायत पर 8 नामजद सहित 15 आरोपियों के खिलाफ रविवार को हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
गदपुरी थाना प्रभारी राजबीर सिंह ने बताया कि टहरकी गांव निवासी चेतन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह और उसके ताऊ का बेटा दीपक अपने खेतों से घर लौटकर आ रहे थे। उसी दौरान पीछे से एक गाड़ी तेज रपफ्तार से आई। जिससे उसके ताऊ का बेटा बाल-बाल बचा गया, तो उसने गाड़ी देखकर चलाने के लिए कह दिया। इसी बात पर गाड़ी चालकने गाड़ी रोकी और उसमें से टहरकी गांव निवासी संदीप, धतीर निवासी साहिल व दो अन्य व्यक्ति उतरे तथा उनके साथगाली-गलौच कर धमकी दी, कि अभी रूको देखते है।
उसके आधे घंटे बाद पीडित व उसके ताऊ का बेटा दीपक अपने गेट के सामने बैठे हुए थे। उसी दौरान पांच बाइक पर10-15 व्यक्ति आए। जिनमें से टहरकी गांव निवासी संदीप और धतीर गांव निवासी साहिल, कुनाल और सोनु ने हारथों मेंली हुई देशी पिस्तौल व कट्रों से उन पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। लेकिन वे इथर-उधर लेट कर गोलियोंसे बच गए। गोली की आवाज सुनकर वहां पर रवि, पीड़ित के चाचा का बेटा हरेंद्र और चाचा बिजेंद्र भी वहां आ गए।
जिसके बाद संदीप की पत्नी और मम्मी हाथों में तेजधार हथियार लेकर वहां आ गई और उन पर हमला बोल दिया। झगड़ेमें पीड़ित चेतन, दीपक, सोनू, रवि और बिजेंद्र को तेजथार हथियारों, लाठी-डंडों और चाकूओं से हमला कर गंभीर सरूपसे घायल कर दिया। मौके पर भीड़ एकत्रित होने पर लोगों ने उन्हें बचाया। ग्रामीणों के बीच में आने के बाद आरोपी उन्हेंजान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए।
थाना प्रभारी ने रविवार को बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने 8 नामजद सहित 15 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। फिलहालपुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।