पलवल: खेत में लटका मिला युवक का शव,मुकदमा दर्ज

पलवल: खेत में लटका मिला युवक का शव,मुकदमा दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: खेत में लटका मिला युवक का शव,मुकदमा दर्ज


पलवल, 6 जनवरी (हि.स.)। पलवल में कंपनी से घर के लिए निकले कर्मचारी का शव खेतों में पेड़ से फंदे पर लटका मिला। गांव बंचारी के समीप खेतों में शव लटकता देख इसकी सूचना ग्रामीणों ने मुंडकटी थाना पुलिस को दी। शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया।

जानकारी अनुसार गांव बंचारी के समीप खेतों में पेड़ से एक युवक का शव फंदे पर लटका हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से उतरवाया। शव की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला मथुरा के कोसीकलां स्थित गांव ऐंच निवासी 25 वर्षीय हरिओम के रूप में हुआ। मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई और शव को पोस्टमॉर्टम के जिला नागरिक अस्पताल भिजवाया।

मृतक के पिता अनकपाल ने दी शिकायत में कहा है कि उसका बेटा बंचारी स्थित जेबीएम कंपनी में नौकरी करता था। शुक्रवार को घर से कंपनी गया था। दोपहर बाद कंपनी से निकलता हुआ सीसीटीवी में दिख रहा है। उसके बाद हरिओम का शव खेतों से बरामद हुआ है। शिकायत में कहा गया कि उन्हें किसी पर कोई शक नहीं है। मुंडकटी थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि गांव बंचारी के समीप खेतों में शव लटकता देख इसकी सूचना ग्रामीणों ने मुंडकटी थाना पुलिस को दी। शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टि में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story