पलवल: डीसी नेहा सिंह ने जन संवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्या सुन किया निपटान
पलवल, 26 सितंबर (हि.स.)। पलवल जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने मंगलवार को गांव पावसर के सरकारी स्कूल में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निदान किया । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पहल है कि अधिकारी गांव-गांव में जाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करें।
डीसी नेहा सिंह ने गांव पावसर द्वारा रखी गई ज्यादातर शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया। शेष शिकायतों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अगले एक सप्ताह के अंदर-अंदर इन सभी शिकायतों का निस्तारण कर स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
उन्होंने बीडीपीओ को गांव मीठाका में सफाई कर्मचारी नियुक्त करने व कचरा उठान के लिए रिक्सा देने के निर्देश दिए। पेयजल के गलत बिल जनरेशन की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने एसडीएम हथीन को निर्देश दिए कि वे इस मामले की जल्द जांच कर रिपोर्ट पेश करें। ग्रामीणों के परिवार पहचान पत्रों में व्याप्त त्रुटियों को दूर करने के लिए गांव पावसर में कैंप का आयोजन किया गया। इसके अलावा बुधवार को भी सुबह 10 बजे से यह कैंप लगाया जाएगा।
ग्रामीण इस कैंप में आकर अपने परिवार पहचान पत्र में मौजूद खामियों को दूर करवा सकते हैं। गांव में चौपाल निर्माण की शिकायत पर डीसी नेहा सिंह ने कहा कि सभी गांवों में चौपालों के सर्वें का कार्य चल रहा है, जल्द ही सभी चौपालों का निमार्ण पूरा करवाया जाएगा। बारात घर की शिकायत पर संबंधित विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा एक एकड या इससे अधिक जमीन उपलब्ध करवाने के पश्चात गांव में बारात घर बनवा दिया जाएगा।
उपायुक्त नेहा सिंह ने पावसर के सरकारी स्कूल में बच्चों के लिए आर.ओ. लगवाने के निर्देश दिए, ताकि बच्चों को पीने का स्वच्छ पानी मिल सके। सडक़ की शिकायत को लेकर लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता ने बताया कि अगर 6 करम का रास्ता है उसे लोक निर्माण विभाग द्वारा बना दिया जाएगा। बिजली विभाग की समस्त शिकायतों को दूर करने के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने पंचायत को निर्देश दिए कि वे गांव से अवैध कब्जों को तुरंत प्रभाव से हटवाएं, इसके लिए पुलिस व ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी जाएगी। इस अवसर पर उपमंडल हथीन के सभी अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/गुरुदत्त/संजीव

