पलवल डीसी ने जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण
पलवल, 20 सितंबर (हि.स.)। जिले में पिछले दिनों हुई बारिश के कारण हथीन उप मंडल के कई गांवों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिसको दूर करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कार्य किया जा रहा है। डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने शुक्रवार को अपनी टीम के साथ जल भराव से प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर निरीक्षण किया।
डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खेतों में हुए जलभराव को तुरंत प्रभाव से पंप सैट लगवाकर निकलवाएं। इसके उपरांत उन्होंने गांवों के रास्तों में आई जलभराव की समस्या पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को पानी की उचित निकासी व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खेतों में जलभराव होने से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा पंप सेट चलवा कर भी खेतों से पानी की निकासी करवाई जा रही है। भविष्य में किसानों को ऐसी समस्याओं का सामना न करना पड़े, इसके लिए भी जिला प्रशासन कार्य कर रहा है। गांवों में निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से भी बातचीत कर समस्याओं के बारे में जाना और अधिकारियों को समस्याओं पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेने के निर्देश दिए। ग्रामीणों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रशासन आपके साथ है, कोई भी समस्या होने पर जिला प्रशासन की तरफ से समाधान करवाया जाएगा।
हथीन उप मंडल के जल भराव से प्रभावित मढनाका, जनाचौली, आलूका व मिंडकोला सहित अन्य गांवों में जिला के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पहुंचकर डीसी ने स्वंय जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ एडीसी अखिल पिलानी, एसडीएम संदीप अग्रवाल, जिला राजस्व अधिकारी बलराज सिंह, बीडीपीओ नरेश कुमार आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।