पलवल : बेटी पैदा होने पर बहू की जहर देकर की हत्या

पलवल : बेटी पैदा होने पर बहू की जहर देकर की हत्या
WhatsApp Channel Join Now
पलवल : बेटी पैदा होने पर बहू की जहर देकर की हत्या


पलवल : बेटी पैदा होने पर बहू की जहर देकर की हत्या


पलवल, 15 दिसंबर (हि.स.)। पलवल में बेटी पैदा करने पर ससुरालियों ने बहू को जहर देकर मार दिया। बहू ने मरने से पहले खुद भाई को फोन पर उसे जहर देने की बात कही। जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद मायके वाले उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से पलवल पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत की। मृतका के पिता के बयान पर पुलिस ने आरोपी पति, जेठ और सास-ससुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मृतका का शव पोस्टमॉर्टम के बाद वारिसों के हवाले कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार जिला अलीगढ़ (यूपी) के गौदोली गांव निवासी भीम सैन ने पुलिस को शिकायत दी। भीम सैन ने कहा कि उसने अपनी बेटी निशा की शादी 5 साल पहले चांदहट गांव निवासी हरकेश के साथ की थी। शादी में करीब 15 लाख खर्च कर कार से लेकर सभी दान दहेज दिया था। मगर, शादी के बाद से पति हरकेश, जेठ राकेश व डालचंद एवं सास राजोदेवी दहेज की मांग को लेकर उसकी बेटी को परेशान करने लगी। इसके बाद उसकी बेटी ने पुत्री को जन्म दिया तो ससुरालियों ने कहा कि तू केवल लड़कियां पैदा करती है।

चांदहट थाना प्रभारी दलबीर ने बताया कि मिली शिकायत के आधार पर निशा को जब उसकी ससुराल वालों ने जहर दे दिया तो उसने अपने छोटे भाई को फोन पर बताया कि मुझे जहर दे दिया है। जहर देते हुए सास-ससुर ने मेरे पति को फोन पर कहा कि हमने तेरी इच्छा पूरी कर दी है। जो तू हमसे कहके गया था कि इसकी हत्या कर देना, मैं इसकी शक्ल नहीं देखना चाहता, अब तुम उसी लडक़ी से शादी करना जो दहेज में 10 लाख लेकर आए। तुम्हारी तो रेलवे में सरकारी नौकरी है तो अभी दस लड़कियां मिल जाएंगी। हमें इसी तरह कुछ दिन बाद लड़कियों की हत्या पर दहेज मिलता रहेगा।

चांदहट थाना प्रभारी दलबीर ने बताया कि जिला अलीगढ़ (यूपी) के गौदोली गांव निवासी भीम सैन की शिकायत पर पुलिस ने चांदहट गांव निवासी पति हरकेश, जेठ राकेश व डालचंद एवं सास राजोदेवी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story