पलवल: घर में घुसकर दलित लड़की से दुष्कर्म का प्रयास, मुकदमा दर्ज

पलवल: घर में घुसकर दलित लड़की से दुष्कर्म का प्रयास, मुकदमा दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: घर में घुसकर दलित लड़की से दुष्कर्म का प्रयास, मुकदमा दर्ज


पलवल, 29 अप्रैल (हि.स.)। एक युवक ने रविवार देर रात को गरीब परिवार के घर में घुस कर एक नाबालिग लड़की के साथ रेप करने का प्रयास का मामला सोमवार को सामने आया है। पीडिता के अनुासर नींद से युवती जाग गई, उसने विरोध किया तो जाति सूचक गालियां व धमकी देकर युवक फरार हो गया। मुंडकटी थाना पुलिस ने लड़की की मां की शिकायत पर सोमवार को नामजद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास व एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार मुंडकटी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसके पांच बच्चे है, रात में सभी घर में सो रहे थे। उसकी 13 वर्षीय बेटी अपनी दादी के पास चारपाई पर सो रही थी, उसी दौरान रात्रि के करीब 12 बजे लोकेश नाम का एक लडका उनके घर में घुस आया और बुरी नीयत से उसकी बेटी का मुंह दवा दिया।

महिला ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने उसकी बेटी के साथ गलत काम करने की कोशिश की। लड़की चिल्लाई तो आवाज सुनकर वह व उसकी सास उठ गए। उनको देखकर आरोपी उनके घर से भाग गया। शिकायत में कहा कि हम गरीब आदमी हैं और एससी जाति से संबंध रखते हैं। आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई कर हमें न्याय दिलाया जाए।

मुंडकटी थाना प्रभारी सुंदरपाल ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी लोकेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 450, 376, 511, पोक्सो एक्ट व एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर था, पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story