पलवल : पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर युवक को मारी गोली, 8 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पलवल , 13 दिसंबर (हि.स.)। पलवल में पुरानी रंजिश के चलते भैंडोली गांव में घर में घुसकर महिला व उसके बेटे-बहू के साथ मारपीट कर बेटे को गोली मारकर घायल कर दिया। हसनपुर थाना पुलिस ने बुधवार को घायल युवक की शिकायत पर आठ नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार भैंडोली गांव निवासी कृष्ण ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह रात को अपने घर पर मौजूद था। उसी दौरान उनके घर में प्रह्लाद, भारत, चंद्रपाल, बीरचंद, विष्णु, राजू, गौरव, लाला व इन सभी की पत्नियां हाथों में लाठी-डंडा व तेजधार हथियार लेकर आए। आरोप है कि आरोपियों ने आते ही गाली-गलौज शुरू कर दी, विरोध करने पर उसकी मां सुरन व पत्नी सालू के साथ लात-घुसों से मारपीट कर ईंट-पत्थर बरसाए।
पीडित ने पुलिस को दी शिकायत में विस्तार से बताया कि हमलावर कहने लगे की अपने बेटे को बाहर निकाल, लेकिन उन्होंने उसे कमरे में बंद ही रखा। शिकायत में कहा है कि दूसरे दिन सुबह आरोपी दोबारा घर में घुस आए। सभी आरोपी महिला-पुरुषों के हाथों में लाठी, डंडा, फरसा व देसी कट्टा थे। आरोपी प्रह्लाद ने उसे जान से मारने की नीयत से सीधी छाती पर गोली चलाई, लेकिन उसकी पत्नी ने उसे धक्का दे दिया, जिससे गोली उसके पैर में जा लगी।जिसके बाद लोगों के आने पर आरोपी उसे जान से खत्म करने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए।
शिकायतकर्ता ने बताया कि मौका मिलते ही पीड़ित ने तुरंत 112 पर पुलिस को फोन कर झगड़े की सूचना दे दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तस्दीक करने के बाद शिकायत देने की बात कहकर चली गई। जिसके बाद पीड़ित को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करा दिया। हसनपुर थाना प्रभारी रामचंद्र जाखड़ ने बताया कि पीडित के अनुसार दी शिकायत के आधार पर इस संबंध में सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।