पलवल: साइबर ठग गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने किया काबू

पलवल: साइबर ठग गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने किया काबू
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: साइबर ठग गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने किया काबू


पलवल, 8 फ़रवरी (हि.स.)। साइबर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त की है। उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त ब्रेजा कार भी बरामद हुई है। उसके पास से दो एटीएम कार्ड व दो मोबाइल फोन मिले हैं। पुलिस ने मोबाइल की जांच की तो ठगी के कई अन्य मामले भी सामने आने लगे हैं। पुलिस आरोपी से उसके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ करने में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार 6 फरवरी को मिंडकोला गांव निवासी सिकंदर के साथ 30 जनवरी को ब्रेजा गाड़ी में आए दो युवकों ने बच्चे बीमार होने की बात कहकर डॉक्टर को नकद पैसे देने के लिए उससे 25 हजार रुपए नकद ले लिए। उसके फोन-पे के खाते में किसी के साथ साइबर फ्रॉड कर उसके खाते से 25 हजार रुपए डलवा कर मैसेज दिखा दिया। दो दिन बाद वे पैसे वापस चले गए। उसने जांच की तो पाया कि उक्त पैसे किसी के खाते से साइबर फ्रॉड कर डाले थे। उसने पुलिस में शिकायत कर पेमेंट को बैंक में रुकवा दिया है। उसको जब इसका पता चला तो उसने इसकी शिकायत हथीन थाना पुलिस से की। हथीन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

हथीन थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने गुरूवार को बताया कि उनकी टीम ने साइबर तकनीकी के आधार पर आरोपी जिला गोवर्धन (यूपी) के देवसरस गांव निवासी तौफिक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी तौफिक अपनी ससुराल सांचौली (गुरुग्राम) में रहता है। आरोपी ने हथीन के आलीमेव गांव निवासी यूसुफ के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम देना कबूल किया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ व जांच से सामने आया कि आरोपी की गैंग से जुड़े युसूफ ने झारखंड निवासी एक व्यक्ति को झांसे में लेकर उसके आधार कार्ड में कुछ कमियां बतला कर उन्हें ठीक करने की एवज में मिंडकोला निवासी सिकंदर के फोन पे के स्कैन क्यूआर कोड को झारखंड के उक्त व्यक्ति के पास भेजकर 25 हजार रुपए डलवाए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story