पलवल : राजस्थान के ईनामी शातिर बदमाश को क्राइम ब्रांच ने दबोचा
पलवल, 5 मई (हि.स.)। पलवल में पुलिस ने 2 मामलों में इनामी व दो केसों में भगोडे चल रहे शातिर बदमाश को हथीन क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ़्तार किया है। रविवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को पूछताछ के बाद राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया।
क्राइम ब्रांच हथीन के इंचार्ज दीपक गुलिया ने रविवार को बताया कि राजस्थान पुलिस की गिरफ्त से चोरी की दो अलग-अलग वारदातों में पांच साल से फरार चार हजार रुपए का इनामी व भगोड़ा बदमाश अंधरोला गांव (हथीन) निवासी रहीश को गिरफ्तार किया है। दीपक गुलिया ने बताया कि उनकी टीम ने पांच वर्ष से राजस्थान पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे इनामी बदमाश को काबू किया है।
आरोपी पर वर्ष 2019 में दो अलग-अलग चोरी की वारदात के संबंध में थाना तिजारा (राजस्थान) में मुकदमें दर्ज है।जिनमें आरोपी फरार चल रहा था। जिसके लिए राजस्थान पुलिस ने दोनों मामलों में दो-दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। इसके अलावा आरोपी को अदालत ने वर्ष 2021 के उत्तर प्रदेश के दनकौर व जेवर के दो अलग-अलग थानों में एटीएम काटने के संबंध में मुकदमों में भगोड़ा घोषित किया हुआ था।
आरोपी के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए अदालत में पेश किया, जहां से तिजारा (राजस्थान) पुलिस के हवाले कर दिया। आगे की कार्रवाई राजस्थान पुलिस की ओर से की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।