पलवल : पिकअप की टक्कर से दंपती घायल, युवक की मौत
पलवल, 27 मई (हि.स.)। पलवल में दिल दहलाने का मामला सामने आया है। सोमवार को एक पिकअप गाड़ी की टक्कर से पति-पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को उपाचर के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मुकदमें दर्ज कर दुर्घटनाओं को अंजाम देने वाले वाहन चालकों की तलाश शुरू कर दी है। होडल थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रायदासका गांव निवासी गिरीराज सिंह ने दी शिकायत में कहा है कि वह और उसका भतीजा अर्जुन अपने निजी कार्य से होडल गए हुए थे। पीड़ित अपने काम से होडल के बाजार में चला गया, जबकि स्कूटी को लेकर उसका भतीजा अर्जुन होडल बाबरी मोड़ की तरफ अनाज मंडी में चला गया। गिरीराज बाजार का काम समाप्त कर जब वापस अपने गांव रायदासका आने के लिए अनाज मंडी से होता हुआ जा रहा था, तभी उसने देखा कि अनाज मंडी में बने एक निजी स्कूल के पास भीड़ लगी हुई थी।
पीड़ित भी भीड़ में पहुंच गया, जहां भीड़ का कारण पूछा तो बताया कि उक्त स्कूटी चालक का एक्सीडेंट हो गया है। उसने देखा तो स्कूटी उसके भतीजे अर्जुन की थी। जबकि घायल को पुलिस उपचार के लिए होडल सरकारी अस्पताल ले गई थी। पीड़ित होडल सरकारी अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टरों से अर्जुन के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि अर्जुन की दुर्घटना में लगी चोटों के कारण मौत हो गई है।
होडल थाना प्रभारी मोहम्मद इलियास ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शव को सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।
दूसरा मामला
वहीं, मिली जानकारी के अनुसारआलीमेव गांव निवासी रविंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका भाई सुनील व भाभी राजेश्वरी किसी निजी कार्य से टहरकी गांव गए हुए थे, लेकिन जब दोनों वापस गांव आने के लिए पलवल-सोहना मार्ग पर सवारी के इंतजार में खड़े हुए थे तभी एक पिकअप गाड़ी आई और दोनों में सीधी टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए, घायलों को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल पलवल लाया गया। जहां से दोनों को दिल्ली ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। दोनों का उपचार ट्रामा सेंटर में चल रहा है, जहां सुनील की हालत नाजुक बनी हुई है।
गदपुरी थाना प्रभारी राजबीर सिंह ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि मिली शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।