पलवल: ठेका इंचार्ज और सेल्समैन की पिटाई कर घायल किया, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
पलवल: ठेका इंचार्ज और सेल्समैन की पिटाई कर घायल किया, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज


पलवल, 2 मई (हि.स.)। शराब का ठेका बंद होने के बाद शराब लेने पहुंचे कार सवार तीन युवकों ने ठेके के इंचार्ज व सेल्समैन के साथ मारपीट कर तथा दोनों को उठाकर जिला नागरिक अस्पताल में छोड़ दिया। पुलिस ने सेल्समैन की शिकायत पर गेलपुर गांव निवासी कार सवार तीनों के खिलाफ मारपीट कर अपहरण करने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार गेलपुर गांव निवासी विजय सिंह ने पुलिस को गुरूवार को दी शिकायत में कहा कि वह गेलपुर गांव के बस स्टैंड पर स्थित शराब के ठेके पर बतौर इंचार्ज लगा हुआ है। उसके साथ ठेके पर सहराला गांव निवासी अजय सेल्समैन है। उन्होंने बुधवार की रात ठेका बंद कर दिया और ठेके के साथ कमरे में जाकर आराम करने लगे। इसी दौरान रात्रि करीब 11 बजे गेलपुर गांव निवासी सौरव, प्रिंस व गुल्लू कार में सवार होकर आए और शराब मांगी। जिस पर अजय ने कहा कि शराब का ठेका बंद हो गया है। इसके बाद प्रिंस व सौरव उसके साथ बहस करने लगे और वापस चले गए।

कुछ देर बाद तीनों गाड़ी में वापस आए और फिर बहस करने लगे। उन्होंने विरोध किया तो तीनों उनके आराम करने वाले कमरे मे घुस आए और अजय के साथ मारपीट शुरू कर दी और उससे कहा कि इसे गाड़ी में डालकर ले जाऐंगे। जिसके बाद उसे व अजय को जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए। उस समय ठेके पर शराब लाने-ले जाने का काम करने वाले टैम्पू का चालक नांगल जाट गांव निवासी चिंटू मौजूद था, उसे भी धमकी दी गई। उन्हें जब आरोपी गाड़ी में ले गए तो चिंटू ने 112 पर पुलिस को फोन कर दिया। इसी दौरान आरोपी उसे और अजय को सरकारी अस्पताल छोडक़र फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस व उनके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। चिकित्सकों ने अजय की हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने गुरूवार को बताया कि पीड़ित की शिकायत पर सौरव, प्रिंस व गुल्लू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story