पलवल: पूरी तरह बिखर चुकी है कांग्रेस पार्टी: मनोहर लाल

पलवल: पूरी तरह बिखर चुकी है कांग्रेस पार्टी: मनोहर लाल
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: पूरी तरह बिखर चुकी है कांग्रेस पार्टी: मनोहर लाल


पलवल, 4 मई (हि.स.)। पलवल जिले के उपमंडल हथीन में शनिवार को आयोजित भाजपा की विजय संकल्प रैली में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस पर जमकर कटाक्ष किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का न तो संगठन है, न ही नेता और नहीं उसके साथ जनता है। कांग्रेस पार्टी बिखर चुकी है। कांग्रेस अपना अस्तित्व बचाने के लिए लड़ाई लड़ रही है। रैली का आयोजन स्थानीय विधायक प्रवीण डागर ने किया। रैली में भाजपा उम्मीदवार कृष्ण पाल गुज्जर ने भी कांग्रेस को जमकर निशाना साधा।

पूर्व सीएम मनोहर लाल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकाल के दौरान नौकरी प्राथमिकता के आधार पर दी गई। गरीब लोगों के पात्र बच्चों को नौकरी दी गई। कांग्रेस के राज में नौकरियों में पर्ची के साथ खर्चीभी चलती थी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हथीन क्षेत्र के विकास के लिए अलग-अलग परियोजनाओं के लिए 700 करोड़ रुपए दिए गए, जिनमें से 400 करोड़ रुपए परियोजनाओं पर खर्च हो चुके हैं। इसके अलावा 300 करोड कीपरियोजनाओं पर काम चल रहा है।

क्षेत्र में हथीन बाईपास योजना बनाई, दो बिजली के सब स्टेशन दिए, मंडकोला में केएमपी मार्ग पर कट भी मंजूर किया गया है। क्षेत्र के एक दर्जन से भी ज्यादा स्कूलों को अपग्रेड कराया गया है। दो महिला कालेज भी क्षेत्र के लिए दिए गए हैं। मनोहर लाल ने कहा कि मोदी सरकार ने धारा 370 हटाई, भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया तथा मुस्लिम बहनों कीरक्षा के लिए तीन तलाक का बिल पास करके उन्हें सम्मान दिया।

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कांग्रेस के पास न दूल्हा न गाड़ी न ही बराती हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा बेहतर देश चलाने के लिए कोई ड्राइवर हो ही नहीं सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में देश 11 वें पायदान पर था और मोदी के राज में पांचवें नंबर पर आ गया।

इस अवसर पर रैली को विधायक प्रवीण डागर, विधायक दीपक मंगला, विधायक जगदीश नायर, पूर्व विधायक जाकिर हुसैन, पूर्वविधायक सूभाष कत्याल व योगेंद्र सहरावत सहरावत ने संबोधित किया, जबकि जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया समेत कई गणमान्य लोग मौज़ूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story