पलवल : राष्ट्रीय राजमार्ग ट्रकों की भिड़ंत में चालक की मौत

WhatsApp Channel Join Now

पलवल, 03 जनवरी (हि.स.)। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा दूसरा ट्रक उससे जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे में जान गंवाने वाले चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के नौगांव निवासी 37 वर्षीय मग्ध प्रताप सिंह के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही मुंडकटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भेजा।

मृतक के पिता भगवान सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका बेटा मग्ध प्रताप सिंह ट्रक लेकर दिल्ली की ओर जा रहा था। जब वह एनएच-19 पर औरंगाबाद गांव के समीप पहुंचा, तभी आगे चल रहे ट्रक चालक ने लापरवाही से अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे पीछे से आ रहा ट्रक नियंत्रण खो बैठा और आगे वाले ट्रक से टकरा गया।

हादसे के बाद मग्ध प्रताप सिंह को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मुंडकटी थाना प्रभारी तेजपाल ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story