पलवल : कोहरे व शीतलहर से जनजीवन प्रभावित
पलवल, 15 जनवरी (हि.स.)। पलवल में सोमवार को ठंडी हवाएं चलने, सुबह धुंध छाए रहने से जिले में सामान्य जनजीवन प्रभावित रहो रहा है। तापमान में गिरावट का सिलसिला बने रहने से पिछले दिनों की अपेक्षा ठंड का प्रकोप अधिक नजर आया।
शीतलहर व कोहरे का असर पलवल नगर के बाजारों, व्यावसायिक स्थानों, मंडियों पर भी दिखाई दिया। धुंध के कारण सोमवार को सुबह, सायं बाजारों में नाममात्र के लोग दिखाई दिए। बाजारों में रोजगार, कामधंधे, कारोबार भी मंदी का असर बना रहा। नगर के वे बाजार जहां पिछले सप्ताह तक सुबह 9 बजे तक पूरी चहल पहल रहती थी। वहीं सोमवार को सन्नाटा पसरा दिखाई दिया। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में जिले में अधिकतम तापमान 19 व न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कोहरे की स्थिति का अंदाजा इससे बखूबी लगाया जा सकता है कि सड़क पर 10 मीटर की दूरी का भी स्पष्ट नजर नहीं आ रहा था। ऐसे में राष्टीय राजमार्ग -19 व स्टेट हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को बेहद मशक्कत करनी पड़ी। ड्राइवर्स ने अपनी सुरक्षा के लिए गाड़ियों की हैड लाइट जलाई हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।