पलवल: सीएम फ्लाइग ने अवैध नशा मुक्ति केंद्र पर छापा मार किया भंड़ाफोड़

पलवल: सीएम फ्लाइग ने अवैध नशा मुक्ति केंद्र पर छापा मार किया भंड़ाफोड़
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: सीएम फ्लाइग ने अवैध नशा मुक्ति केंद्र पर छापा मार किया भंड़ाफोड़


पलवल, 5 जनवरी (हि.स.)। पलवल में सीएम फ्लाइग ने रामनगर स्तिथ अवैध नशा मुक्ति केंद्र का स्वास्थ्य विभाग,पुलिस टीम के साथ मिलकर भंड़ाफोड़ शुक्रवार को किया। कैंप थाना क्षेत्र में यह नशा मुक्ति केंद्र पिछले लंबे समय से चलाया जा रहा था। जिसके बारे में स्वास्थ्य विभाग और कैंप थाना पुलिस को भनक तक नहीं लगी। सीएम फ्लाइंग की छापेमारी के बाद कैंप थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार पलवल जिले में अधिकतर नशा मुक्ति केंद्र नियमों को तक पर रखकर चलाई जा रहे हैं। हैरान करने वाली बात ये हैं नशा मुक्ति केंद्र में बिना किसी डॉक्टर के नशा छुड़ाने का इलाज आखिरकार कैसे किया जाता है। यही नहीं नशा मुक्ति केंद्र वर्षों से संचालित हैं। एक व्यक्ति की मौत का मामला भी सामने आया था। करीब एक माह पूर्व सीएम फ्लाइंग ने ऐसे ही दो नशा मुक्ति केंद्रों पर सीआईडी के साथ छापेमारी की थी। जिनके पास भी कोई कागजात व सुविधा न मिलने पर उनके खिलाफ अवैध रुप से नशा मुक्ति केंद्र चलाने संबंधी मुकदमें कैंप थाना पुलिस ने दर्ज किए थे। इतना ही नहीं गत वर्ष ऐसे ही एक नशा मुक्ति केंद्र में नशा छुड़ाने के लिए दाखिल कराए गए एक व्यक्ति की मौत का मामला भी सामने आया था। उसके बावजूद भी प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। अब सीएम फ्लाइंग फरीदाबाद की टीम ने मुखबिर की सूचना पर यह छापेमारी कर कार्रवाई की है। टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां पर 51 व्यक्ति नशा छुड़ाने के लिए भर्ती पाए गए।

जिन्हें पुलिस पूछताछ कर बयान ले रही है पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर अंग्रेजी दवाइयां भी बरामद की है, जांच में इनके पास न तो कोई लाइसेंस मिला और न ही इलाज कर रहे व्यक्ति के पास चिकित्सक के कोई डॉक्यूमेंट। जिससे ऐसे में सवाल यह उठता है की वर्षों से संचालित इन नशा मुक्ति केंद्रों में किस तरह से शराब छुड़ाने के नाम पर लोगों की जान से सरेआम खिलवाड़ किया जाता रहा था। नशा मुक्ति केंद्र संचालक इन लोगों से नशा छुड़ाने के नाम पर प्रति माह 4 से 8 हजार रुपए वसूलता है।

कैंप थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि जिला नागरिक अस्पताल के एमओ डॉ. सरफराज खान की शिकायत पर नशा मुक्ति केंद्र संचालक अजय सिंह हुड्डा, रामबीर सिंह व सतेंद्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story