पलवल : बस की टक्कर से 12वीं की छात्रा की मौत, मुकदमा दर्ज

पलवल : बस की टक्कर से 12वीं की छात्रा की मौत, मुकदमा दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
पलवल : बस की टक्कर से 12वीं की छात्रा की मौत, मुकदमा दर्ज


पलवल, 29 दिसंबर (हि.स.)। पलवल में असावटी में रेलवे अंडर पास के निकट एक निजी स्कूल की बस की टक्कर से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की स्कूल जाते समय मौत हुई । दुर्घटना के बाद स्कूल बस चालक बस को लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतका छात्रा के फूफा की शिकायत पर शुक्रवार को अज्ञात बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।

मिली जानकारी के अनुसार फौजी कॉलोनी असावटी गांव निवासी रवि कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह बिहार के माहोरी का रहने वाला है व हाल फौजी कॉलोनी असावटी में मकान बना कर रहता है। पीड़ित का साला मुकेश्वर शर्मा भी उसके पड़ोस में ही मकान बनाकर रह रहा है।

शिकायत में कहा है कि उसके साले की 20 वर्षीय बेटी अंजली असावटी के सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी। सुबह करीब आठ बजे अंजली जब घर से स्कूल जा रही थी तो असावटी गांव में बने रेलवे अंडर पास के पास पहुंची तभी निजी स्कूल की बस बच्चों को लेकर आई और अंजली में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अंजली गंभीर रूप से घायल हो गई और बस चालक बस को लेकर मौके से फरार हो गया।

पीड़ित घायल अंजली को तुरंत उपचार के लिए बल्लभ गढ़ सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उपचार के दौरान अंजली ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। गदपुरी थाना प्रभारी राजबीर ने शुक्रवार को बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतक के फूफा की शिकायत पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story