पलवल: 10वीं की छात्रा लापता, वृंदावन में देखे जाने की सूचना

WhatsApp Channel Join Now

पलवल, 10 जून (हि.स.)। पलवल जिले के होडल थाना क्षेत्र से 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है। छात्रा का पिता नहीं है। उसकी मां ने मंगलवार काे पुलिस को बताया कि उनकी बेटी सुबह करीब साढ़े दस बजे घर से मोबाइल फोन लेकर निकली थी, लेकिन इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला। फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा है।

छात्रा की तलाश उन्हाेंने अपने सभी रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों के यहां की, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। छात्रा की मां ने बताया कि कुछ समय से एक अज्ञात नंबर से उसकी बेटी के पास बार-बार फोन आ रहे थे, जिससे परिवार चिंतित था। इस बीच एक पड़ोसी परिवार ने जानकारी दी कि उन्होंने बच्ची को वृंदावन में देखा था। सूचना मिलते ही परिजन तुरंत वृंदावन रवाना हो गए हैं।

होडल थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल ने सोमवार को जानकारी दी कि छात्रा की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस टीम उसकी तलाश में लगातार जुटी हुई है। थाना प्रभारी ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही छात्रा को सकुशल खोजकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को भी छात्रा के बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस हेल्पलाइन पर सूचित करें।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story