पलवल : घर से स्कूल जाते समय दसवीं की छात्रा का अपहरण
पलवल, 19 फ़रवरी (हि.स.)। शहर में सोमवार को दसवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा का स्कूल जाते समय रास्ते से अपहरण करने का मामला सामने आया है। कैंप थाना पुलिस ने छात्रा की मां की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी युवक व छात्रा का कोई सुराग नहीं लगा सकी थी।
मिली जानकारी के अनुसार कैंप थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी 16 वर्षीय बेटी सरकारी स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ती है। उनके पड़ोस में ही बिहार का रहने वाले संजय नामक युवक किराए पर रहता है। आरोप है कि आरोपी युवक एक दिन उसकी बेटी के स्कूल में पीछा करता हुआ पहुंच गया था।
स्कूल के अध्यापकों ने जब उसे पकड़ कर पूछा तो उसने कहा कि वह उक्त छात्रा की मौसी का बेटा है। लेकिन जब छात्रा ने मना कर दिया तो स्कूल के अध्यापकों ने उसके साथ मारपीट कर स्कूल से भगा दिया। जिसके बारे में जब उन्हें पता चला तो बेटी की बदनामी के कारण उन्होंने आरोपी युवक को समझा कर मामले को शांत कर दिया।
इसके बाद उसकी बेटी स्कूल जाने लगी और उन्हें भी कोई डर नहीं रहा, क्योंकि आरोपी ने आगे से इस प्रकार की कोई वारदात न करने की बात कहकर माफी मांग ली थी। आरोपी है कि अब उसके करीब 15 दिन बाद उसकी बेटी घर से सुबह स्कूल गई, लेकिन छुट्टी के समय वापस नहीं लौटी तो उन्हें चिंता होने लगी।
वह ने अपने परिजनों के साथ जब बेटी की तलाश की तो पता चला की आरोपी युवक उसकी बेटी का अपहरण करके ले गया है। उन्होंने तुरंत आरोपी जहां किराए पर रहता था वहां पता किया तो आरोपी युवक वहां नहीं मिला। इस पर मामले में पुलिस को शिकायत दी गई।
कैंप थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीडित के महिला के अनुसार दी शिकायत के आधार पर मकुदमा दर्ज कर लिया गया है। उक्त आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।