पलवल: सेनाकर्मियों व परिजनों के प्रति सम्मान रखें नागरिक: डा. बनवारी लाल
पलवल, 19 जनवरी (हि.स.)। देश की सुरक्षा में तत्पर रहने वाले सेना के जवानों के साथ-साथ उनके परिजनों का आदर भाव रखना व सम्मान करना देश के हर नागरिक का कर्तव्य है। रक्षा कर्मियों के परिजनों की सुरक्षा करना सरकार व पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है। यह बात सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कही।
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि देश के रक्षाकर्मी के परिजनों का पूरा सम्मान करना हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि प्रार्थी जवाहर सिंह द्वारा कोर्ट में किए गए केस के फैसले के अनुरूप सैनिक के परिजनों को पुलिस की मौजूदगी में जमीन का कब्जा दिलाया जाए और उनके परिजनों को पुलिस की ओर से सुरक्षा भी मुहैया करवाई जाए। इस अवसर पर विधायक जगदीश नायर, विधायक प्रवीण डागर, बीजेपी जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, जिला उपाध्यक्ष जगमोहन गोयल, जेजेपी जिलाध्यक्ष देवेंद्र सौरोत, उपायुक्त नेहा सिंह, पुलिस अधीक्षक डा. अंशु सिंगला, एसडीएम होडल रणवीर सिंह, पलवल चीनी मिल प्रबंध निदेशक शशि वसुंधरा, नगराधीश द्विजा, तहसीलदार संजीव नागर सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा ग्रीवेंस कमेटी के सदस्यगण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।