पलवल: मुख्यमंत्री ने गोपाष्टमी पर प्रदेशवासियों के सुखद भविष्य की कामना की
पलवल, 20 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को गोपाष्टमी के पावन अवसर पर जिला पलवल के होडल क्षेत्र में स्थित गौ सेवा धाम परिसर में पहुंचकर गौ पूजन किया और बहुमंजिला गौ सेवा हॉस्पिटल की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने गौ सेवा धाम की व्यवस्था का अवलोकन करते हुए गौ माता की पूजा की और प्रदेश के हर नागरिक की खुशहाली, स्वस्थ व सुखद जीवन की कामना की।
मुख्यमंत्री ने भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान गौ सेवा धाम की संस्थापक देवी चित्रलेखा द्वारा इस प्रकार के पुण्य कार्य में निभाए जा रहे दायित्व की सराहना की। मुख्यमंत्री ने गोपाष्टमी पर्व की प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हर जीव के प्रति सेवा भाव का दिन है, ऐसे में गौ सेवा से जुड़ी संस्थाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा दान देना चाहिए। हमें गौधन को बचाने के लिए उसकी उपयोगिता को बढ़ाना होगा। उन्होंने गौ सेवा धाम के लिए अपने कोष से 21 लाख रुपये सेवा धाम को देने की घोषणा की।
मनोहर लाल ने कहा कि गौधन के संरक्षण और संवर्धन के लिए देश-प्रदेश की सरकार कृत संकल्प है। साथ ही गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार और गौसेवा आयोग प्रभावी रूप से काम कर रहा है। सरकार द्वारा गौ सेवा आयोग के बजट में 10 गुणा बढ़ोतरी करते हुए मौजूदा बजट 400 करोड़ रुपए कर दिया है। सरकार की सोच है कि बेसहारा गौवंश की सेवा के लिए पंचायतें गौशाला बनवाने के लिए प्रस्ताव पास करते हुए गौसेवा आयोग और पशुपालन विभाग से सम्पर्क करें, ताकि गौसेवा के लिए आमजन मानस को जोड़ा जा सके।
इस अवसर पर स्वामी चिदानंद सरस्वती, स्वामी सम्पूर्णानंद महाराज, आचार्य लोकेश मुनि जी, पलवल से विधायक दीपक मंगला, होडल से विधायक जगदीश नायर, हथीन से विधायक प्रवीण डागर, गौ सेवा धाम के संस्थापक सदस्य स्वामी टीकाराम, माधव कुमारी, प्रत्यक्ष शर्मा, रमन देव शर्मा, डीसी नेहा सिंह व एसपी डा. अंशु सिंघला सहित अन्य गौ प्रेमी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।