पलवल: हत्या के प्रयास के आरोप में युवक गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
पलवल: हत्या के प्रयास के आरोप में युवक गिरफ्तार


पलवल, 22 जुलाई (हि.स.)। पलवल पुलिस ने जानलेवा हमले के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं, एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से देसी पिस्तौल व खाली कारतूस बरामद किए हैं। सीआईए होडल के प्रभारी रविंद्र कुमार ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मिली जानकारी के अनुसार 12 जुलाई को औरंगाबाद गांव की रहने वाली सत्यवती ने मुंडकटी थाना में शिकायत दी कि उसका बेटा प्रवीण गांव में जिम करने के लिए गया। उसी दौरान पड़ाेसी ने उसके बेटे प्रवीण को सूचना दी कि सुभाष, ओम प्रकाश, धर्मपाल, हेमलता व रविंद्र उनके खेत को जोत रहे हैं। सूचना मिलने पर प्रवीण अकेला ही जिम से सीधा खेत पर पहुंच गया और खेत की जुताई कर रहे ट्रैक्टर के आगे खड़ा हो गया, लेकिन ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर नहीं रोका।

इसके बाद आरोपियों ने उसे वहां से अलग हटाने का प्रयास किया, तो झगड़ा शुरू हो गया। उसी दौरान सूचना पाकर उसकी मां सत्यवती भी खेत पर पहुंच गई। आरोपियों ने उसके बेटे प्रवीण पर गोली चला दी। गोली प्रवीण की गर्दन के पास से निकलकर आगे चली गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रवीण की मां ने जब विरोध किया तो उसके साथ भी आरोपियों ने मारपीट की और गांव के अन्य लोगों का आता देख मौके से फरार हो गए। पीड़ित पक्ष ने महिला सहित पांच लोगों पर केस दर्ज कराया था।

सीआईए होडल के प्रभारी रविंद्र कुमार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि होडल सीआईए में तैनात हवलदार संदीप कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने वारदात में शामिल आरोपी रविंद्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपी रविंद्र से रिमांड के दौरान वारदात में प्रयुक्त देसी पिस्टल व कारतूस बरामद किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story