पलवल में नए पेंशन भोगियों को बांटे प्रामण-पत्र
पलवल, 30 जून (हि.स.)। सामाजिक सुरक्षा योजना के नए पेंशनर और डा. भीमराव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरण करने के लिए रविवार को जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन गांव मित्रोल स्थित एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक दीपक मंगला तथा विशिष्ट अतिथि विधायक जगदीश नायर ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके और माल्यार्पण करके किया। इस मौके पर उनके साथ एडीसी डा. ब्रह्मïजीत सिंह रांगी व जिला कल्याण अधिकारी ममता शर्मा समेत अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।
कार्यक्रम में पलवल के विधायक दीपक मंगला मुख्य अतिथि रहे तथा होडल के विधायक जगदीश नायर विशिष्टï अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुख्य अतिथि विधायक दीपक मंगला तथा विशिष्टï अतिथि विधायक जगदीश नायर व एडीसी डा. ब्रह्मजीत सिंह रांगी ने योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में विधायक दीपक मंगला ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में गरीबों की भलाई के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गरीब परिवारों के उत्थान के लिए कार्य किया है।
इस दौरान होडल के विधायक जगदीश नायर ने कहा कि प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के विकास कार्य करवा रही है और हर वर्ग के लोगों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है, जिनका उन्हें सीधा लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त डा. ब्रह्मजीत सिंह रांगी ने मुख्य अतिथि विधायक दीपक मंगला, विशिष्ट अतिथि विधायक जगदीश नायर सहित लाभार्थियों का कार्यक्रम में पहुचने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की इन योजनाओं के बारे में और अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हर जरूरतमंद तक पहुंच सके।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।