पलवल: सीबीआई अधिकारी ने बॉयफ्रेंड के साथ पकड़ी अपनी पत्नी
पलवल, 25 जनवरी (हि.स.)। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो में कार्यरत एक कर्मचारी ने अपनी पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मार पीट करने का मामला गुरूवार को सामने आया है। पुलिस को शिकायत में बताया कि उन्होंने दोनों को दिल्ली में रंगे हाथ पकड़ा लिया। बॉयफ्रेंड ने उक्त कर्मचारी के सिर में पंच मार उसका सिर फोड़ दिया। यही नहीं, उसका सरकारी मोबाइल भी लूट लिया।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में तैनात सीबीआई अफसर ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। उसने पुलिस के आगे शक जताया कि उसके मोबाइल में सीबीआई से जुड़े सीक्रेट डेटा का मिसयूज हो सकता है। पुलिस ने थाना पलवल में आरोपी पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
सीबीआई अधिकारी ने कहा कि 11 जनवरी को उसकी पत्नी घर से यह कहकर गई थी कि वह मायके जा रही है। वह बच्चों को भी साथ ले गई। मगर 12 जनवरी को ही वह वापस घर लौट आई। उसे यह देखकर हैरानी हुई तो उसने बच्चों से इस बारे में पूछा। बच्चों ने कहा कि वह फरीदाबाद गए थे। वहां एक मोबाइल वाले अंकल के साथ रहे थे। बच्चों की बात सुनकर उसने पत्नी के मायके फोन किया। मायके वालों ने कहा कि उसकी पत्नी घर नहीं आई थी। इसके बाद उसने पत्नी को पूछा कि वह मायके नहीं गई तो कहां गई थी और यह मोबाइल वाला अंकल कौन है?। यह सुनकर पत्नी टालमटोल करने लगी। जिसके चलते दोनों के बीच बहस हो गई। गुस्से में आकर उसकी पत्नी ने उसे थप्पड़ मारा। उसने विरोध किया तो पत्नी ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
सीबीआई अधिकारी ने बताया कि 20 जनवरी को वह सुबह दिल्ली में मीनार गेट पर खाना खाने गया था। वहां उसने देखा कि उसकी पत्नी गली में छिपकर किसी युवक से बात कर रही है। यह देख वह वहां पहुंचा और पत्नी को पूछा कि वह तो स्कूल जाने की बात कहकर गई थी तो फिर यहां कैसे पहुंच गई।
यह सुनकर उसकी पत्नी और युवक गुस्से में आ गए। उन्होंने बहस करनी शुरू कर दी। इसके बाद गाली-गलौज करते हुए उस पर हमला कर दिया। युवक ने उसके सिर पर पंच से हमला किया। जिससे उसका सिर फट गया। बाद में युवक उसका फोन छीनकर फरार हो गया।
सिटी थाना प्रभारी राजेश कुमार ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि सीबीआई में कार्यरत अधिकारी के अनुसार दी गई शिकायत के आधार परदोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द दोनों गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।