पलवल: किसान से मारपीट कर नकदी लूटी, दुष्कर्म मामले में फंसाने की धमकी
पलवल, 16 दिसंबर (हि.स.)। पलवल जिले में खेतों पर जा रहे एक किसान के साथ मारपीट कर नकदी लूटने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। हथीन थाना पुलिस ने घायल किसान की शिकायत पर एक नामजद आरोपी सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हथीन थाना प्रभारी हरी किशन ने मंगलवार को जानकारी देेते हुए बताया कि कलसाडा गांव निवासी सतपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने घर से खेतों की ओर जा रहा था। रास्ते में गांव के ही नवल का मकान पड़ता है। जब वह वहां से गुजर रहा था, तभी नवल की दादी ने उसे आवाज देकर रोक लिया और बातचीत करने लगी। इसी दौरान आरोपी नवल मौके पर पहुंचा और लाठी से सतपाल पर हमला कर दिया।
हमले में सतपाल जमीन पर गिर पड़ा। इस दौरान आरोपी नवल ने उसकी जेब से पांच हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद आरोपी ने देसी कट्टा निकालकर सतपाल पर तान दिया और जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने कहा कि यदि वह दोबारा इस रास्ते से निकला तो उसे और उसके परिवार को जान से खत्म कर देगा।
इसी दौरान आरोपी के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और नवल का समर्थन करते हुए सतपाल को झूठे दुष्कर्म मामले में फंसाने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि यदि सतपाल दोबारा वहां दिखाई दिया तो उसे झूठे मुकदमे में फंसाकर जान से खत्म कर दिया जाएगा। पीड़ित सतपाल ने पुलिस को बताया कि उसके खेतों का रास्ता इसी स्थान से होकर जाता है और उसे आरोपियों से जान का खतरा बना हुआ है। हथीन थाना पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

