पलवल: खेत में साे रहे किसान की हत्या
पलवल, 20 जुलाई (हि.स.)। जिले के मिंडकोला गांव में खेत पर सो रहे किसान की किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या करने का मामला प्रकाश मेंं आया है। मामले की जानकारी मिलने पर परिजन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और अज्ञात व्यक्ति के खिला मामला दर्ज कर लिया है।
हथीन थाना प्रभारी छतरपाल ने शनिवार को बताया कि मिंडकोला गांव निवासी शिवचरण ने शिकायत दी है कि उसका भाई हेतलाल शुक्रवार की रात रोजाना की तरह सोने के लिए खेत पर गया था। लेकिन शनिवार सुबह उन्हें एक युवक ने सूचना दी कि हेतलाल की मौत हो गई और उसका शव खेत में पड़ा हुआ है।सूचना मिलते ही शिवचरण अपने परिजनों के साथ खेत पर पहुंचा, तो हेतलाल के सिर और अन्य जगहों पर चोटों के निशान थे। घटना की सूचना मिंडकोला चौकी पुलिस को दी, सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अनिल कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। थाना प्रभारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल पलवल भेज दिया। पुलिस ने इस संबंध में शिवचरण की शिकायत पर अज्ञात हत्यारोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीम मौके से सबूत जुटाने में लगी हुई है। हत्या के आरोपियों का सुराग लगाकर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।