पलवल में जीजा साले सहित 3 से मारपीट व लूटपाट, मुकदमा दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
पलवल में जीजा साले सहित 3 से मारपीट व लूटपाट, मुकदमा दर्ज


पलवल, 2 सितंबर (हि.स.)। पलवल में दबंगों ने जीजा साले सहित तीन लोगों का रास्ता रोककर उनके साथ मारपीट कर लूटपाट करने की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चार नामजद सहित 15 लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सोफ्ता गांव निवासी साहुन ने पुलिस को बताया कि वह रात्रि के करीब साढे दस बजे अपने भतीजे शमीर और साले अफसर के साथ ड्यूटी से अपने घर लौटकर जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में सोफ्ता गांव के अन्दर आजाद, कैफ, इमरान सहित चार लड़कों ने उनका रास्ता रोक लिया और मारपीट की। आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपी उनसे करीब 1800 रुपए लूट कर ले गए। वहां से पीडित जैसे-तैसे उनसे बचकर अपने घर पहुंच गए। इतने में ही आरोपी अपने साथ 15-20 लड़कों जिनके हाथों में लाठी, डंडा, कुल्हाड़ी व अन्य हथियार थे, लेकर उनके घर पर पहुंच गए।

आरोपियों ने घर में घुसकर फिर से उनके साथ मारपीट की और इस बारे में शिकायत देने पर जान से मारने की धमकी दी। पीडित साहुन का कहना है कि आरोपियों ने करीब तीन माह पूर्व उसकी पत्नी का रास्ता रोक कर मारपीट की थी। जिसके संबंध में बिरादरी में समझौता हो गया था, लेकिन आरोपी उसी बात की रंजिश रखे हुए थे।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story