पलवल : घर में घुसकर मारपीट,महिला-पुरुषसमेत 25 पर केस दर्ज
पलवल, 11 अप्रैल (हि.स.)। अदालत में विचाराधीन मारपीट के तीन अलग-अलग मामलों में राजीनामा न करने की रंजिश के चलते गुुरुवार को एक घर में घुसकर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला की शिकायत पर हसनपुर थाना पुलिस ने 14 नामजद सात महिलाओं समेत 25 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हसनपुर थाना प्रभारी अजीत नागर ने गुरुवार को बताया कि जटौली गांव निवासी सुशीला ने शिकायत में कहा है कि वर्ष 2020,2021 और 2022 में गांव के ही लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी। जिसके संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है।हसनपुर थाने में दर्ज है और फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपी इस बात को लेकर उससे खुन्नस रखते हैं और उसपर राजीनामा करने का दबाव बनाते हैं। शिकायत में कहा गया है कि राजीनामा न करने पर आरोपी जटौली गांव निवासी तेजपाल, जितेंद्र, उदय सिंह, दिगंबर,नेपाल, राहुल, कृष्णा, अमरकली, बबीता, सीमा, संगीता, लक्ष्मी, सुनीता और कोमल उर्फ कल्लो ने घर के अंदर घुसकर मारपीट और गाली-गलौज़ करने लगे।
विरोध करने पर आरोपियों ने घर में ईट-पत्थर व लाठी-डंडों से तोड़फोड़ शुरू कर दी। उसी समय 112 नंबर की पुलिसगाड़ी गश्त करते हुए वहां पहुंची। उन्होंने पीड़ितों को आरोपियों से बचाया और आरोपियों को भगाया। इसके बाद देर शाम आरोपी एक बार फिर लाठी, डंडा, रॉड, फरसा से लैस होकर घर में घुस आये और उस पर हमला कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।