पलवल: कार चालक को बाइकर्स ने पीटा, सोने की चेन गायब
पलवल, 7 अक्टूबर (हि.स.)। पलवल शहर में अज्ञात बाइक सवार युवकाें द्वारा कार चालक के साथ मारपीट करके साेने की चेन छीनने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो बाइकों पर सवार समेत चार अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
कैंप थाना प्रभारी मनोज कुमार ने सोमवार को बताया कि देहरादून स्थित हिमालय अस्पताल जोली ग्रांड में कार्यरत प्रमोद बोहरा ने दी शिकायत में बताया कि वह अपने दोस्त राहुल, अजय वर्मा व राजेश के साथ एक ही अस्पताल में काम करते हैं, वो आगरा घूमने गए थे। आगरा घूमने के बाद जब सभी वापस आ रहे थे तो वे अपने दोस्त बच्चू सिंह परमार जो शहीद हसन खान गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में कार्यरत हैं, उनसे मिलने जा रहे थे। रात के करीब दस बजे होंगे तभी उनकी गाड़ी के पीछे दो बाइक सवार लग गए। रास्ते में बाइक सवार युवकों ने गाड़ी में लात मारी, लेकिन उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी। जिसके बाद आरोपी बाइक चालकों ने अपनी बाइकों को गाड़ी के पीछे लगा दिया। लेकिन जब उनकी गाड़ी पलवल धान मिल के पास पहुंची तो वहां जाम लगा हुआ था।
जिसमें उनकी गाड़ी रूक गई तभी पीछे से दोनों बाइकों पर सवार चारों युवक आ गए। उन्होंने गाड़ी के पास आते ही पत्थर से गाड़ी का शीशा तोड़ दिया, जिनके डर से उसके तीनों साथी वहां आस-पास दुकानों पर अपने बचाव में भाग गए।आरोपियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। झगड़ा होता देख वहां काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और उसे छुड़वा दिया। इस दौरान मारपीट में उसके गले से दो तोले की सोने की चैन खो गई। इसी दौरान उसके साथियों ने 112 पर पुलिस को फोन कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन आरोपी बाइकों पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी बाइक सवार अज्ञात युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।