पलवल : मंत्री बनवारी लाल ने झलकारी बाई की जयंती को लेकर की बैठक

WhatsApp Channel Join Now
पलवल : मंत्री बनवारी लाल ने झलकारी बाई की जयंती को लेकर की बैठक


पलवल, 7 नवंबर (हि.स.)। पलवल में झलकारी बाई की जयंती को लेकर मंगलवार को विश्राम गृह में सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक ली और इसके उपरांत कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। इस बैठक में राज्य सभा सांसद कृष्ण लाल पंवार,हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के चेयरमैन एवं होडल के विधायक जगदीश नायर,पलवल विधायक दीपक मंगला,हथीन विधायक प्रवीण डागर व जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।

सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि झलकारी बाई की जयंती प्रदेश स्तर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम पलवल में आगामी 20 नवम्बर को मनाई जाएगी। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्यातिथि शिरकत करेगें। झलकारी बाई की जयंती को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के 9 साल बेमिसाल रहे है। भाजपा सरकार ने गत 9 वर्षों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़ सहित अन्य क्षेत्रों में बेहतर काम किया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन करने कार्य किया गया है। गरीब व्यक्तियों को घर बैठे हुए सरकार की योजनाओं का लाभ दिया गया है। अंत्योदय की भावना से पंक्ति में अंतिम छोर खड़े हुए गरीब आदमी को सरकार की योजना पहुंचाई गई है। उन्होंने कहा कि पलवल शुगर मिल का पिराई सत्र दीपावली पर्व के बाद शुरू किया जाएगा इस संदर्भ में जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story