पलवल :पांच अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर,85 निर्माणाधीन मकान किए ध्वस्त
पलवल, 22 अप्रैल (हि.स.)। पलवल में नगर योजना विभाग ने मंगलवार को अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की है। जिला मुख्यालय के पास धौलागढ़ गांव और पलवल शहर में कुल 15 एकड़ कृषि भूमि पर बन रही पांच अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ की गई। डीटीपी विभाग ने इन कॉलोनियों में 65 डीपीसी और 20 बाउंड्रीवॉल समेत कई निर्माणाधीन मकानों को ध्वस्त किया।
जिला नगर योजनाकार अनिल मलिक ने कहा कि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई और सख्त की जाएगी। विभाग ने सभी अवैध कॉलोनियों में चेतावनी बोर्ड लगा दिए हैं। डीटीपी ने लोगों से अपील की है कि वे भू-माफियाओं के बहकावे में न आएं। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियों में सरकारी सुविधाएं नहीं मिलतीं। कोई भी निर्माण करने से पहले सरकार से नियमानुसार अनुमति लेनी जरूरी है। उन्होंने चेतावनी दी कि अवैध कॉलोनियों में बने निर्माण को कभी भी गिराया जा सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

