पलवल: भाई ने ममेरे भाई को मारी गोली, मामा को पीटकर घायल किया

पलवल: भाई ने ममेरे भाई को मारी गोली, मामा को पीटकर घायल किया
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: भाई ने ममेरे भाई को मारी गोली, मामा को पीटकर घायल किया


पलवल, 2 जनवरी (हि.स.)। गदपुरी थाना क्षेत्र के तहत युवकों द्वारा अपने ममेरे भाई के पैर में गोली मारने और मामा को पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला मंगलवार को सामने आया। आरोपी दोनों पिता-पुत्रों को मरा हुआ समझकर मौके से फरार हो गए। दोनों को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया गया है। गदपुरी थाना पुलिस ने तीन नामजद सहित आठ के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार यादुपुर गांव निवासी प्रेमचंद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसके पास फोन आया कि उसके भाई रंजीत और पिता चमन लाल महेशपुर-यादूपुर के मध्य लहूलुहान अवस्था में पड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही वह तुंरत मौके पर पहुंचा और देखा कि उसका भाई रणजीत व पिता चमन लाल लहूलुहान अवस्था में सड़क किनारे खेत में पड़े हुए थे। उसके भाई रणजीत के पैर में गोली लगी हुई थी और पिता को गंभीर चोटें लगी हुई थी। वह राहगीरों की मदद से दोनों को लेकर जिला नागरिक अस्पताल पलवल जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में उसके पिता ने बताया कि वह बाइक से दवाई लेकर आ रहे थे।

उसी दौरान रास्ते में महेशपुर-यादूपुर मार्ग पर अल्लिका गांव के निकट एक गाड़ी ने उनका रास्ता रोक लिया। उक्त गाड़ी की नंबर प्लेट पर मिट्टी लगी हुई थी। गाड़ी में से पीड़ित की बुआ का लड़का अरुण, तरुण और गंगाराम अपने चार-पांच अन्य साथियों के साथ उतरे। पिता ने बताया कि आरोपी अपने हाथों में कुल्हाड़ी, लोहे की रॉड, हथौड़ा व अवैध हथियार लिए हुए थे। उनके नजदीक आते ही आरोपियों ने उन पर हमला करके उन्हें घायल कर दिया। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। गदपुरी थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने मंगलवार को बताया कि तीन नामजद सहित आठ के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story