पलवल: भाई ने भाई की पत्नी-बच्चों को पीटकर किया घायल
पलवल, 17 जनवरी (हि.स.)। भाई की प्रापर्टी पर कब्जा करने के नीयत से उसके सगे भाई ने घर में घुसकर तोडफोड़ कर उसकी पत्नी बच्चों को लाठी डंडों से पीटकर घायल करने का मामला बुधवार को सामने आया है। आरोपी भाई बच्चों व भाई की पत्नी के साथ मारपीट कर धमकी दी है कि वह उसके मकान व जमीन जायदाद पर कब्जा करेगा। इस वारदात का विरोध किया तो उन्हें जान से खत्म कर देगा। चांदहट थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर उसके भाई के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार अलावलपुर गांव निवासी नरेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह घर पर मौजूद नहीं था। उसी दौरान उसका छोटा भाई दिनेश ने उसके घर में घुसकर तोड़-फोड़ की और विरोध करने पर उसकी पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट की। आरोप है कि दो दिन पहले उसके भाई दिनेश ने उसके ट्यूबवेल पर जाकर सर्विस बगैरा तोड़ दी थी और पीड़ित व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपी कहता है कि तुम्हे मारकर तुम्हारी जमीन जायदाद व घर मकान पर कब्जा करूंगा। आरोपी से उसे व उसके परिवार को जान का खतरा बना हुआ है। आरोपी भाई उसके साले को भी कहा है कि इन्हें जान से मारूंगा।
चांदहट थाना प्रभारी दलबीर ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीडित के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।