पलवल शहर तक मेट्रो लाना रहेगी प्राथमिकता,जल्द बनेगा खेल स्टेडियम:गौरव गौतम

WhatsApp Channel Join Now
पलवल शहर तक मेट्रो लाना रहेगी प्राथमिकता,जल्द बनेगा खेल स्टेडियम:गौरव गौतम


पलवल, 20 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा के नवनियुक्त राज्यमंत्री गौरव गौतम का रविवार को पलवल पहुंचने पर अलग अलग स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी ने सीएम की सीट पर बैठते ही युवाओं को सौगात देते हुए पहली कलम से 24 हजार 500 युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी प्रदान की है। भाजपा सरकार में बिना पर्ची और बिना खर्ची के युवाओं को नौकरी दी जा रही है, यह उसका उदाहरण है। सरकार की इस नीति को लेकरयुवाओं में जोश और उत्साह बना हुआ है।

ये बातें राज्य मंत्री गौरव गौतम ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी। गौतम ने कहा कि जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य व सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पलवल जिले में मेट्रो चलाने के लिए डीपीआर तैयार हो चुकी है। आने वाले वर्षों में जिले में मेट्रोचलाने के कार्य को गति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश में कनेक्टिविटी के मामले में पलवल जिला सबसे आगे है। पलवल जिला विकास में मामले में हरियाणा प्रदेश में नंबर वन जिला बनेगा।

भाजपा सरकार में पलवल में केएमपी व केजीपी एक्सप्रेस वे का निर्माण किया गया, इसके अलावा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे तैयार कर जनता को सम्पित किया गया है। वहीं जेवर एयरपोर्ट से बेहतर कनेक्टिविटी की गई है। पलवल जिले की तरक्की के लिए कार्य किया जाएगा। पलवल को साफ सुथरा जिला बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पलवल के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए खेल स्टेडियम का जल्द निर्माण कर उसमें बेहतर सुविधा प्रदान की जाएंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story