पलवल: में पति को मौत के घाट उतारने वाली पत्नी गिरफ्तार

पलवल: में पति को मौत के घाट उतारने वाली पत्नी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: में पति को मौत के घाट उतारने वाली पत्नी गिरफ्तार


पलवल, 23 जनवरी (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने पिछले माह गांव रायदासका में अपने ही पति को मौत के घाट उतारने वाली पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस बीती 12 दिसंबर से इस मामले की जांच में जुटी थी। आरोपी पत्नी अपने पति की शराब की लत से परेशान थी, जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया था।

बीती 12 दिसंबर 2023 को रायदासका गांव निवासी कुलवीर ने पुलिस को शिकायत दी थी कि रात्रि के समय उसका छोटा भाई सुंदर सिंह पशुओं की टीन शेड में सो रहा था। रात के करीब साढ़े 12 बजे सुंदर की पत्नी दरवाजे की आवाज सुनकर टीन की तरफ आई। देखा की सुंदर मृत अवस्था में चारपाई पर पड़ा था। उसने शोर मचाया तो वह और परिवार के अन्य लोग वहां पहुंच गए। सुंदर सिंह के सिर में गहरी चोट लगी हुई थी और गले पर भी दबाने के निशान थे। आरोप था कि सुन्दर की किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

सदर थाना प्रभारी छत्रपाल ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच टीम ने जांच के दौरान मृतक की पत्नी ललता से पूछताछ की तो राज का पर्दाफ़ाश हुआ। पुलिस पूछताछ में ललता ने बताया कि उसका पति अक्सर नशा करके उसके तथा उसके बच्चों के साथ मारपीट करता था। नशे में उसने घर के रुपए-पैसे भी खर्च कर दिए, जिसकी वजह से वह अपने पति से परेशान थी।

घटना के दिन भी उसने शराब पीकर उसके साथ मारपीट की जिस पर उसने उसे मारने का इरादा बनाया। जब वह नशे में सो गया, तो उसने डंडे से उसके सिर पर कई वार किए तथा अपनी चुन्नी से उसके गले को दबा कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी महिला से उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा व चुन्नी को बरामद कर उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में नीमका जेल भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story