पलवल : हरियाणा में तीसरी बार बनाएंगे भाजपा की सरकार : फणीन्द्र नाथ शर्मा
पलवल, 15 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाएंगे। लोकसभा की दसों सीटों पर कमल खिलेगा और उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली में डाला जाएगा। भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंत्योदय के सपने को पूरा करने में जी जान से जुटी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी दिया है। यह बातें कमेटी चौक पर स्थित श्यामा कुंज में हरियाणा प्रदेश संगठन मंत्री फणीन्द्र नाथ ने सोमवार को विधानसभा पलवल की संगठनात्मक बैठक के दौरान कही। संगठनात्मक बैठक जिला अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह तेवतिया की अध्यक्षता में ली गई। जिसमें जिला प्रभारी डॉक्टर दिनेश घिलोड़,विधायक दीपक मंगला, जिला महामंत्री वीरपाल दीक्षित मुख्य रूप से मौजूद रहे।
प्रदेश संगठन मंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम,पांच राज्यों के नतीजे के बाद लोगों के सकारात्मक दृष्टिकोण में एकदम से काफी इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि 22 तारीख को अयोध्या में रामलाला जी की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को पूरा देश रूप से मनाएगा जायेगा। उस दिन हम भी अपने गांव में अपने बूथ पर मंदिर कमेटी के साथ स्वच्छता अभियान करें, मंदिर में एल.ई. डी लगाकर अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम सुने, घी के पांच दीपक शाम को सभी घरों पर में जलाए। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं की बातें सुनी और उन पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
बैठक में विधानसभा के तीनों मंडल प्रभारी,मंडल अध्यक्ष,शक्ति केंद्र पालक तथा शक्ति केंद्र प्रमुख,नगर पार्षद,पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल,लोकसभा विस्तारक कर्मवीर यादव,कुरुक्षेत्र जिला प्रभारी मेहर चंद गहलोत,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर हरेंद्र पाल राणा,जिला महामंत्री वीरपाल दीक्षित,युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव गौरव गौतम,नगर परिषद चेयरमैन डॉक्टर यशपाल,व्यापार प्रकोष्ठ के सह संयोजक पवन अग्रवाल,भाजपा नेता भूपराम पाठक,निगरानी कमेटी के पूर्व चेयरमैन मुकेश सिंगला,जिला उपाध्यक्ष अजय डागर,राजीव कत्याल ,जिला मीडिया प्रभारी ईश्वर सिंह,मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला,योगेंद्र देशवाल, दिनेश कौशिक, युवा जिलाध्यक्ष देवांशु गॉड, महिला जिला अध्यक्ष रश्मि सहरावत, एस सी जिला अध्यक्ष सतप्रकाश,ओबीसी जिला अध्यक्ष जयराम प्रजापति आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।