पलवल: भाजपा सरकार ने वर्षो पुरानी बिजली समस्या को किया खत्म: प्रवीण डागर

पलवल: भाजपा सरकार ने वर्षो पुरानी बिजली समस्या को किया खत्म: प्रवीण डागर
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: भाजपा सरकार ने वर्षो पुरानी बिजली समस्या को किया खत्म: प्रवीण डागर


पलवल, 25 जनवरी (हि.स.)। उपमंडल हथीन से विधायक प्रवीण ड़ागर ने गुरूवार को गांव जैदापुर के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत करके रिबन काटकर 66 के.वी. सब स्टेशन निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। जिस पर लगभग 24 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

विधायक प्रवीण डागर ने कहा कि उनके द्वारा भुडेर के गांवों नामत: जैदापुर, चांदपुर, कलवाका, दहलाका, पारोली, टहरकी, किशोरपुर, स्यारोली, मंदपुरी व डूंगरपुर के लोगो से वर्षो पुरानी बिजली की समस्या को जड़ से खत्म करने का किया गया वादा पूरा कर दिया है। वर्ष 2021 में उटावड़ गांव में बिजली मंत्री चौधरी रणजीत चौटाला की जनसभा में हथीन विधानसभा क्षेत्र के उटावड़ और जैदापुर में लगभग 70 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 66 के.वी. के दो सब स्टेशन मंजूर कराए गए थे। गुरुवार को जैंदापुर पावर हाउस का कार्य शुरू किया गया है और फाउंडेशन का कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। आने वाले समय में भुडेर क्षेत्र के किसान व गांववासी इसका लाभ उठाने लगेंगे व उटावड़ पावर हाउस का भी कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आज हथीन क्षेत्र का बिजली, पानी, सडक़ व शिक्षा के क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हो रहा है, इसे आने वाले समय में और आगे बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर गांव जैंदापुर सरपंच पदम सिंह, किशोरपुर सरपंच करमचंद, दहलाका पूर्व सरपंच परमवीर, चांदपुर सरपंच, जीतू स्यारौली, दादा धर्म पंच, बिजली बोर्ड के अभियंता, देशरत्न एसडीओ व आस-पास के गांवों के मौजिज व्यक्ति मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story