पलवल : टिकट मिलने पर भाजपा उम्मीदवार गौरव के घर मना जश्न

WhatsApp Channel Join Now
पलवल : टिकट मिलने पर भाजपा उम्मीदवार गौरव के घर मना जश्न


पलवल, 5 सितंबर (हि.स.)। पलवल विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने स्थानीय विधायक दीपक मंगला का टिकट काट कर युवा नेता गौरव गौतम को मैदान में उतारा है। गौतम ब्राह्मण समाज से हैं और वह फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव एवं महाराष्ट्र-मुंबई के प्रभारी भी हैं। वह केंद्रीय मंत्री अमित शाह के काफी करीबी माने जाते हैं। इस सीट पर उनका सीधा मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के समधी करण सिंह दलाल से हो सकता है।

गुरुवार को भाजपा उम्मीदवार गौरव गौतम ने टिकट देने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पलवल में भाजपा का कमल खिलेगा। हरियाणा में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनेगी। भाजपा ने सभी वर्गों का ख्याल किया है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपनी राजनीति शुरू करने वाले 36 वर्षीय गौरव गौतम की टिकट वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में अंतिम समय में काट दी गई थी। गौरव गौतम ब्राह्मण समाज के अलावा अन्य समाज में भी अपनी पकड़ रखते हैं और युवा होने के कारण यूथ ज्यादातर उनके साथ है। गौरव गौतम की टिकट फाइनल होने पर उनके समर्थकों का उनके घर पर आना शुरू हो गया है। टिकट मिलने की खुशी में गौरव गौतम के घर पर जमकर आतीशबाजी कर जश्न मनाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story