पलवल: बाजार में बाइकर्स ने कार चालक को रोक की लूटपाट
पलवल, 8 फ़रवरी (हि.स.)। बाइकर्स ने ड्यूटी पर जा रहे कार सवार का रास्ता रोककर मारपीट की और उसकी कार में भी तोड़फोड़ करने का मामला गुरूवार को सामने आया है। आरोप है कि हमलावर कार में रखी नकदी, पर्स व कागजातों को भी उठा ले गए। गुरूवार को हसनपुर थाना पुलिस ने शिकायत पर 2 नामजद युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। मामले में जांच चल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार हसनपुर सदुआ मोहल्ला निवासी अंकुश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह निजी कंपनी में नौकरी करता है। वह घर से अपनी कार में कंपनी में ड्यूटी जा रहा था। जब हसनपुर बाजार में पहुंचा तो बाइक पर आए मनीष व संजू बाइक को गाड़ी के आगे लगाकर उसे घेर लिया। जब तक कुछ समझ पाता आरोपियों ने उस पर लोहे की रॉड, लाठी-डंडों से हमला कर दिया। वह अपनी जान बचाकर पड़ोस की एक दुकान में घुस गया। इसके बाद उसकी कार के शीशे तोड़ कर हमलावर उसमें रखी दो फ्लैटों की रजिस्ट्री, 90 हजार रुपए नकद, पर्स जिसमें कुछ नकदी व अन्य जरूरी कागजात रखे हुए थे, निकाल ले गए।
इसी दौरान झगड़े का शोर सुनकर वहां मार्केट के लोग एकत्रित हो गए। लोगों को देखकर आरोपी अपनी बाइक को मौके पर ही छोड़ कर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने मौके से आरोपियों की बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू की तो पाया कि मनोज के साथ पैसों व कागजों की लूट होना नहीं पाया गया।
हसनपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में उसकी शिकायत पर आरोपी मनीष व संजू के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।