पलवल: तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

पलवल, 18 सितंबर (हि.स.)। जैंदापुर गांव के फॉर्म हाउस से सोमवार को काम निपटाकर लौट रहे पेंटर की बाइक में पलवल-सोहना मार्ग पर वैगनार कार ने टक्कर मार दी। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गदपुरी थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर कार के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
गुरूग्राम जिला निवासी महाबीर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका छोटा भाई करणवीर पेंटर का काम करता था। 17 सितंबर को उसका भाई काम से जिला पलवल के जैंदापुर गांव गया था। काम निपटाने के बाद जब उसका भाई अपनी बाइक पर वापस गांव के लिए लौट रहा था, तभी जैंदापुर गांव के निकट तेज गति से आ रही वैगनार कार ने टक्कर मार दी। जिसकी सूचना उसे उनके गांव के ही निवासी विनोद ने फोन पर दी। सूचना मिलते ही पीड़ित मौके पर पहुंचा तो पता चला कि करणवीर को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया है। वह अस्पताल पहुंचा तो वहां पता चला कि दुर्घटना में लगी चोटों के कारण उसके भाई की मौत हो चुकी है। पीड़ित ने इसकी शिकायत गदपुरी थाना की धतीर पुलिस चौकी पर दी।
गदपुरी थाना प्रभारी राजबीर ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी वैगनार कार के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस वैगनार कार के नंबर के आधार पर उसके चालक का पता लगाने में जुटी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।