पलवल : घर से कालेज गई छात्रा लापता, परिजन व पुलिस तलाश में जुटी
पलवल, 7 फरवरी (हि.स.)। घर से काॅलेज जाने के लिए निकली बीए प्रथम वर्ष की 18 वर्षीय छात्रा के संदिग्ध हालत में लापता होने का मामला बुधवार को सामने आया है। पुलिस ने छात्रा के पिता की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। छात्रा का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने बुधवार को कहा कि छात्रा की तलाश के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है, जल्द ही उसे तलाश कर लिया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने तहरीर में कहा है कि उसकी 18 साल की बड़ी बेटी पलवल के कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही है। छात्रा 5 फरवरी की सुबह घर से पढ़ने के लिए तैयार होकर कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक भी घर वापस नहीं पहुंची। परिजनों ने छात्रा को पलवल कॉलेज व अपनी रिश्तेदारियों में तलाश किया, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लग सका।
शहर थाना प्रभारी राजेश ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीडित पिता की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। पिता ने बताया कि छात्रा के पास एक फोन है, लेकिन वह भी फिलहाल स्विच ऑफ आ रहा है। पुलिस का कहना है कि छात्रा की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है, जल्द ही छात्रा को तलाश कर उसके परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।