पलवल: आयुर्वेद व योग को अपने जीवन में अपनाना चाहिए: दीपक मंगला

पलवल: आयुर्वेद व योग को अपने जीवन में अपनाना चाहिए: दीपक मंगला
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: आयुर्वेद व योग को अपने जीवन में अपनाना चाहिए: दीपक मंगला


पलवल, 11 नवंबर (हि.स.)। आयुष विभाग द्वारा जवाहर नगर कैंप में स्थित पंजाबी धर्मशाला में जिला में आठवां राष्ट्रीय दिवस मनाया गया। आठवां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का थीम हर दिन-हर किसी के लिए आयुर्वेद रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक दीपक मंगला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित करके किया।

विधायक दीपक मंगला ने अपने संबोधन में कहा कि सभी लोगों को स्वस्थ जीवनशैली के लिए आयुर्वेद व योग को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। आज के व्यस्त, भागदौड़ व तनाव भरे जीवन में यह सभी के लिए लाभकारी हैं। कोरोना काल में आयुर्वेद का प्रयोग सभी के लिए वरदान साबित हुआ है। विश्व भर के लोग मोटे अनाज एवं जैविक कृषि उत्पादों को अपनी जीवनशैली में शामिल कर रहे हैं। जिला आयुष अधिकारी डा. अजीत कुमार यादव, डा. रविंदर, डा. प्रशांत वशिष्ठ, योगाचार्य डा. रामजीत, डा. गुलफाम, डा. वंदना, डा. सुमाइला, डा. सुनील सवाना ने चिकित्सीय परामर्श दिया। डा. रुचि दूबे ने प्राकृतिक आहार विहार में मौसमी फल, सब्जियों का प्रदर्शन किया। कैंप में 196 लोगों को दवा वितरण की गईं। कार्यक्रम में पार्षद संजय छाबड़ा, डा. प्रवीण गोयल, डा. प्रवेश अग्रवाल, डा. उर्वशी, डीपीएम डा. प्रियंका उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story