पलवल: विवाहिता से रेप का प्रयास, पति समेत पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज
पलवल, 10 अप्रैल (हि.स.)। एक विवाहिता ने अपने पति समेत पांच लोगों पर छेड़छाड़ कर रेप का प्रयास करने का मामला बुधवार को सामने आया है। महिला ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि दहेज की मांग पूरी ना होने पर उसका पति अपने परिजनों के साथ छेड़छाड़ करता है और इसके विरोध किए जाने पर जान से मारने की धमकी देता है।महिला थाना पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर उसके पति सहित पांच के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर की एक कॉलोनी निवासी विवाहिता ने शिकायत दी है। जिसमें उसने कहा कि उसकी शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करने लगे और मारपीट कर ताने देने लगे।पीडि़ता का आरोप है कि उसके साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म का प्रयास भी किया गया। पीड़िता ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। जिसके बाद पीड़िता के परिजनों की तरफ से उन्हें समझाने का भी प्रयास किया, लेकिन आरोपी अपनी आदतों से बाज नहीं आए।
महिला पुलिस जांच अधिकारी पुष्पा ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीडि़ता (विवाहिता) की शिकायत पर सुनीत, लक्ष्मण, सुषमा, पूजा व अमित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर पीडि़ता को न्याय दिलाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।