पलवल: घर में घुसकर महिला से रेप की कोशिश, विरोध करने पर जातिसूचक गलियां

पलवल: घर में घुसकर महिला से रेप की कोशिश, विरोध करने पर जातिसूचक गलियां
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: घर में घुसकर महिला से रेप की कोशिश, विरोध करने पर जातिसूचक गलियां


पलवल, 11 अप्रैल (हि.स.)। पलवल में बच्चों के झगड़े का मामला इतना बढ़ गया कि एक शख्स ने घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ करते हुए रेप की कोशिश की। इस दौरान जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली- गलौज करने का मामला भी सामने आया है। गुरुवार को पीड़ित महिला की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी व बेटे के खिलाफ दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार जांच अधिकारी डीएसपी नरेंद्र खटाना ने गुरुवार को बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने शिकायत दी है कि उसके बच्चों का सैफी मोहम्मद नामक व्यक्ति के बच्चों से किसी बात को लेकर झगडा हो गया था। पीडिता का पति बाहर काम करता है, जिसके कारण वह अक्सर घर से बाहर रहता है।

आरोप है कि आरोपी सैफी मोहम्मद, उसकी पत्नी और बेटे ने उसके घर में घुसकर मारपीट की। आरोपी सैफी मोहम्मद ने उसके साथ छेडछाड कर दुष्कर्म का प्रयास किया तथा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज कर अपमानित किया। मौका मिलते ही पीड़िता ने अपने फोन से 112 नंबर पर पुलिस को कॉल कर दी।

सूचना मिलने पर पुलिस की पीसीआर मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल भेजा और थाने में शिकायत दर्ज कराने को कहा। पीडित महिला ने सदर थाने में आरोपी सफी मोहम्मद, उसकी पत्नी और बेटे के खिलाफ लिखित शिकायत दी। पीड़ित महिला की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के साथ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच कर रहे डीएसपी ने कहा कि जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story