पलवल: घर से युवती का अपहरण का प्रयास, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पलवल, 21 मार्च (हि.स.)। पलवल में घर से युवती का जबरन अपहरण कर गाड़ी में डालकर ले जाने व विरोध करने पर परिवार के लोगों से मारपीट कर घायल करने का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है। कैंप थाना पुलिस ने पांच नामजद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार राम नगर निवासी गीता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह और उसकी बड़ी बहन घर पर काम कर रही थी। जबकि उसकी एक बहन व मां पशुओं के लिए चारा लेने जंगल में गई थी और भाई पानी का काम करते है वे भी घर पर नहीं थे। वे दोनों बहन घर पर काम कर रही थी। इसी दौरान ज्ञानचंद, विशाल, विकास, लोकेश व उमेश घर में घुस आए।
उसका आरोप है कि आरोपी उसको पकड़ कर घसीटते हुए घर के बाहर ले जाने लगे तो उसकी बड़ी बहन वहां से भाग गई। पांचों आरोपियों ने उसे घसीटते हुए गाड़ी में डाल लिया, इसी दौरान उसकी बड़ी बहन भाई अमित, जोगेंद्र, नवीन, भाभी व चाची को बुलाकर ले आई। आरोपी उसे गाड़ी में डालकर भागने लगे तो उसकी चाची व भाभी गाड़ी के आगे खड़े हो गए।
इसके बाद उक्त आरोपियों ने उसके परिजनों पर गाड़ी में रॉड व डंडे लेकर हमला कर घायल कर दिया। वे जब अपने घायल भाइयों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने लगे तो आरोपियों ने उनका रास्ता रोक लिया और कहा कि इन्हें तो सुधार दिया अब तुम्हारा नंबर है, या तो चुपचाप घर बैठ जाओ नहीं तो परिणाम ठीक नहीं होगा। शिकायत में कहा कि सभी आरोपी पैसे वाले और खतरनाक है उनसे मुझे व मेरे परिवार के लोगों को बचाया जाए, क्योंकि आरोपी उसे उठाकर ले जाने व जान से मारने की धमकी देकर गए है।
कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीडि़ता की शिकायत पर उक्त लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।