पलवल : अटल जी ने राष्ट्रवादी राजनीति को नई दिशा दी : डा. सतीश पूनिया

WhatsApp Channel Join Now
पलवल : अटल जी ने राष्ट्रवादी राजनीति को नई दिशा दी : डा. सतीश पूनिया


पलवल, 26 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 101 वें जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में शुक्रवार को सेक्टर-2 पलवल में स्थित भाजपा कार्यालय में विधानसभा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम और प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करके किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक जगदीश नायर, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, जिला संयोजक डा. हरेंद्रपाल राणा, पूर्व विधायक दीपक मंगला, पूर्व विधायक प्रवीण डागर, जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, पूर्व जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में विधानसभा स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि अटल जी के शासनकाल में राजस्थान के पोखरण में परमाणु परीक्षण सफल किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी वर्गों के हितों के लिए कार्य किए जा रहे है। पलवल जिला विकास की गति से आगे बढ़ रहा है। पलवल तक मेट्रो लाने की प्रक्रिया तेज गति से चल रही है। पलवल में करोड़ों रुपए की लागत से विकास परियोजना सुचारू रूप से चल रही है। पांच वर्षों तक पलवल के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश देश की केवल 2 प्रतिशत आबादी के बराबर है, लेकिन खेलों में आधे से अधिक मैडल हरियाणा के खिलाड़ी हासिल करते हैं।

हरियाणा भाजपा प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया ने अपने संबोधन में कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आज पूरे देश भर में जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अटल जी के नेतृत्व में भारत ने परमाणु परीक्षण किया और भारत परमाणु हथियार सम्पन्न देश बना। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना की शुरूआत कर ग्रामीण सडक़ों को जोडऩे का कार्य किया। इसके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड से लेकर फसलों का बीमा करने तथा बडे हाईवे का निर्माण कर देश की बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का कार्य किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story