पलवल: मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत दी सहायता राशि

पलवल: मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत दी सहायता राशि
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत दी सहायता राशि


पलवल, 22 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना 2013 के तहत हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा खंड हथीन के गांव स्वामीका निवासी पवन की धर्मपत्नी इंदू को बुधवार को एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने 75 हजार रुपए का चैक प्रदान किया।

उन्होंने बताया कि गत 20 जुलाई 2023 को चारा काटते समय चारा काटने की मशीन में हाथ आने से आवेदक के दाएं हाथ का अगूंठा कट कर अलग हो गया। पवन की धर्मपत्नी इंदू ने 01 सितंबर 2023 को मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना 2013 के तहत अपना आवेदन कार्यालय में जमा करवाया था, जिसके तहत अब उन्हें हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा 75 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई है।

उल्लेखनीय है कि इस योजना का शुभारंभ वर्ष 2013 में हुआ था व 1 जनवरी 2014 से इसे पूरे हरियाणा प्रदेश में लागू कर दिया गया था। हरियाणा मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के किसानों एवं खेतिहर मजदूरों को कृषि कार्य करने के दौरान होने वाली दुर्घटना से आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story