पलवल : डयूटी से लाैट रहे एएसआई के साथ मारपीट
पलवल, 27 नवंबर (हि.स.)। पलवल जिले में एएसआई को ड्यूटी से अपने घर लौटते समय गांव के ही दो युवकों द्वारा रास्ता रोककर जाति सूचक गालियां देने व मारपीट कर जान से मारने की धमरकी देने का मामला प्रकाश में आया है। सदरथाना पुलिस ने पीड़ित एएसआई की शिकायत पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करकार्रवाई शुरू कर दी है।
सदर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि फिरोजपुर गांव निवासी राजेंद्र कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह हरियाणा पुलिस में एएसअई के पद पर फरीदाबाद में तैनात है। 24 नवंबर को वह अपनी ड्यूटी समाप्त करने के बाद घर लौट कर आ रहा था। वह जब गांव में सरकारी स्कूल के पास पहुंचा, तो वहां उसे गांव के ही निवासी हरिओम उर्फ हट्टी वबंसल मिले। जिन्होंने जबरदस्ती उसका रास्ता रोक लिया और उसे गंदी-गंदी जाति सूचक गालियां देनी शुरू कर दी।
दोनों उसके साथ मारपीट करने लगे और कहने लगे कि आज इसे खत्म कर देंगे, इसे नौकरी करने लायक नहीं छोड़ेंगे। उसने शोर मचाया तो आरोपी उसे धमकी देकर भाग गए। आरोपी कह रहे थे कि यदि इस संबंध में हमारी पुलिस में कोई शिकायत की तो तुझे और तेरे परिवार को परिणाम भुगतना होगा। जिसके बाद दोनों आरोपी उसे जाति सूचक गालियांदेते हुए वहां से भाग गए। घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां पर एमएलआर कटवाने के बाद इसकी शिकायत सदर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल एएसआई की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है किआरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।