पलवल: पृथला में पुल के नीचे से होकर जाएंगी हरियाणा रोडवेज की बसें: सहकारिता मंत्री

WhatsApp Channel Join Now
पलवल: पृथला में पुल के नीचे से होकर जाएंगी हरियाणा रोडवेज की बसें: सहकारिता मंत्री


पलवल: पृथला में पुल के नीचे से होकर जाएंगी हरियाणा रोडवेज की बसें: सहकारिता मंत्री


पलवल, 4 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 से होकर गुजरने वाली सभी हरियाणा रोडवेज की बसें पृथला गांव में पुल के उपर से न जाकर पुल के नीचे से जाएंगी, ताकि गांव पृथला के लोगों को हरियाणा रोडवेज की बस सुविधा मुहैया हो सके। ग्रामीणों के पैंशन, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, परिवार पहचान-पत्र आदि बनवाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से अगले सप्ताह गांव पृथला में कैंप का आयोजन किया जाए, ताकि ग्रामीणों को सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सेवा-सुविधा घर द्वार पर ही मिल सके। हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल शनिवार को पृथला गांव में ग्रामीणों के साथ संवाद के दौरान अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 11 हजार वोल्टेज की लाइन गांव के किसी भी मकान अथवा भवन के ऊपर से न गुजरे। ऐसी लाइनों को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए। सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन का कार्य किया है। आज प्रदेश का युवा बिना सिफारिश के नौकरी पा रहा है। डा. बनवारी लाल ने कहा कि लोगों को पीने का स्वच्छ जल मुहैया करवाया जा रहा है, क्योकि अगर व्यक्ति स्वच्छ जल का उपयोग करेंगे तो वे वाटर बोर्न डिजिज से दूर रहेंगे। इस अवसर पर उन्होंने सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भी सीधा संवाद किया।

ग्राम पंचायत पृथला ने सहकारिता मंत्री डा. बनवारी के समक्ष गांव की विकास संबंधी मांगों को रखा। ग्राम पंचायतों द्वारा रखी गई मांगों में रास्तों का पक्का करवाना, फिरनी, बिजली, पानी, सडक़ों का निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरियाणा रोडवेज की बसों का पृथला के पुल के नीचे से आवागमन, साफ-सफाई, व्यायामशाला, ई-लाइब्रेरी, खेल स्टेडियम, ग्राम सचिवालय, चौपाल निर्माण आदि मांगे शामिल रहीं। इसके अलावा ग्रामवासियों ने भी सहकारिता मंत्री को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। सहकारिता मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका निदान करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही सख्त निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ विधायक नयनपाल रावत, विधायक दीपक मंगला, विधायक प्रवीण डागर, फरीदाबाद के भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा मौजूद रहे।जनसंवाद कार्यक्रम में एसडीएम शशि वसुंधरा, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, ब्लॉक समिति के चेयरमैन रामनिवास तंवर, गांव पृथला के सरपंच सतेंद्र कटारिया, पूर्व सरपंच लूकरी पहलवान सहित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story