पलवल : कमजोर व जरूरतमंद वर्ग के लिए नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था महान सेवा : विपुल गोयल
पलवल, 13 दिसंबर (हि.स.)। जिला पलवल में सामाजिक सरोकार की दिशा में एक सराहनीय पहल के तहत ‘बाबा महाकाल की रसोई’ का विधिवत उद्घाटन किया गया। यह रसोई के.आर.सी. फाउंडेशन के सौजन्य से तथा बाबा महाकाल की रसोई सेवा ट्रस्ट, पलवल द्वारा स्थापित की गई है। इस सेवा केंद्र का शुभारंभ शनिवार को सिविल अस्पताल पलवल के प्रांगण में संपन्न हुआ। ‘बाबा महाकाल की रसोई’ का उद्घाटन हरियाणा सरकार में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने अपने कर-कमलों से किया।
इस अवसर पर हरियाणा सरकार में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। समारोह में के.आर.सी. फाउंडेशन के निदेशक चौधरी महिपाल सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। ‘बाबा महाकाल की रसोई’ के शुभारंभ से क्षेत्र में सेवा, सहयोग और संवेदनशीलता का संदेश गया है, जो समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के कमजोर, असहाय एवं जरूरतमंद वर्ग के लिए नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था करना एक महान सेवा है।
उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में इस प्रकार की रसोई का खुलना मरीजों और उनके परिजनों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा, जो उपचार के दौरान भोजन की चिंता से मुक्त रहेंगे। उन्होंने के.आर.सी. फाउंडेशन और बाबा महाकाल की रसोई सेवा ट्रस्ट की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सेवा और सहयोग की भावना ही समाज को एक सूत्र में बांधती है। बाबा महाकाल की रसोई निश्चित रूप से मानव सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बनेगी। उन्होंने युवाओं से भी सामाजिक कार्यों में बढ़-चढक़र भाग लेने का आह्वान किया।
खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने अपने संबोधन में समाज के मूल्यों और जिम्मेदारियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब व्यक्ति नि:स्वार्थ भाव से दूसरों की सहायता करता है, तभी एक सशक्त, संवेदनशील और समरस समाज का निर्माण संभव होता है। उन्होंने बाबा महाकाल की रसोई को मानव सेवा का एक उत्कृष्ट और प्रेरणादायी उदाहरण बताया। बाबा महाकाल की रसोई न केवल जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराएगी, बल्कि यह सेवा, करुणा और सामाजिक समर्पण की भावना को भी प्रबल करेगी। उन्होंने इसे समाज के हर वर्ग को जोड़ने वाली पहल बताया, जो मानवता के मूल सिद्धांतों को साकार करती है। ऐसी पहलें न केवल भूख मिटाने का कार्य करती हैं, बल्कि लोगों के दिलों में आपसी प्रेम और सहयोग की भावना भी को उजागर करती हैं।
इस अवसर पर उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ, सिविल सर्जन डा. सत्येंद्र वशिष्ठ, भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, हरेंद्रपाल राणा, रूपानंद जी महाराज, पलवल मार्किट कमेटी चेयरमैन पंकज विरमानी, डा. भारत भूषण, इंद्रपाल शर्मा, जयराम प्रजापति सहित अनेक गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, अस्पताल प्रशासन के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

