पलवल: एंटी नारकोटिक्स टीम ने ट्रक से 3 करोड़ का 40.15 क्विंटल चूरा-पोस्त बरामद

WhatsApp Channel Join Now
पलवल: एंटी नारकोटिक्स टीम ने ट्रक से 3 करोड़ का 40.15 क्विंटल चूरा-पोस्त बरामद


पलवल, 28 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने पलवल से करीब 3 करोड़ रुपए की 40.15 क्विंटल चूरा पोस्त से भरे ट्रक को पकड़ा है।

मिली जानकारी अनुसार रोहतक टीम को गुप्त सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई थी कि एक ट्रक केएमपी के रास्ते से जा रहा है। टीम ने कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर ट्रक को रोक लिया। पलवल में पकड़े गए ट्रक में 40 क्विंटल और 15 किलोग्राम चूरा पोस्त मिला। यह नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट 1985 के तहत प्रतिबंधित मादक पदार्थ है। चूरा पोस्त की अनुमानित कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए है। यह ट्रक झारखंड के चतरा से चलकर राजस्थान के जोधपुर जा रहा था। तलाशी और वजन प्रक्रियाओं की निगरानी के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट को तुरंत घटनास्थल पर लाया गया।

थाना सदर पलवल में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। पकड़े गए ट्रक में यात्रा कर रहे 2 व्यक्तियों को भी मौके पर ही पकड़ा गया है। उनकी पहचान जोधपुर के हनुमान नगर पिच निवासी जितेंद्र और जोधपुर के दरी की ढाणी निवासी सुनील के रूप में हुई है।गिरफ्तार किए गए आरोपियों से मादक पदार्थों की तस्करी नेटवर्क और उसके संचालन के बारे में और खुलासे हो सकते हैं। मामले की जानकारी ब्यूरो के उप पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र सिंह व रोहतक इंचार्ज निरीक्षक पवन कुमार ने शनिवार को बताया कि हरियाणा में नशे का व्यापार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story